Bihar News: आज इस्लामपुर प्रखंड में बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के बैनर तले पद्मश्री रत्नप्पा भरमप्पा कुम्हार जी की 116वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ ।
समारोह को संबोधित करते हुए जिला सचिव संजिव कुमार बिट्टू ने शिक्षा के महत्त्व पर जोर देते हुए कहा, “अपने बच्चों को स्कूल भेजिए और उन्हें शिक्षित बनाइए। शिक्षा शेरनी का दुध है, जो इसे पिएगा वही दहाड़ेगा।”
वहीं कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश प्रजापति ने समाज के लोगों से संगठित रहने की अपील की। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार रखे और समाज की एकता एवं प्रगति पर बल दिया।
इस मौके पर स्थानीय सीएचसी प्रभारी डॉ. विमलेश प्रकाश सहित कई स्वास्थ्य कर्मी और बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं। वहीं ग्रामीणों ने जांच कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि गांव में इस तरह की जांच की सुविधा होने एवं जागरूकता फैलाने से न सिर्फ़ महिलाओं को फ़ायदा मिलेगा बल्कि मातृत्व समस्याओं को लेकर जागरूकता भी बढ़ेगी।