Darbhanga News: खबर बिहार के दरभंगा से हैं जहां यूट्यूबर दिलीप सहनी के साथ मारपीट के बाद सिंहवाड़ा थाने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिलीप के पक्ष में खड़े हुए और मंत्री जीवेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया. शाम को सिंहवाड़ा निवासी गुड़िया देवी ने माई बहीन योजना के तहत 200 रुपये की वसूली को लेकर तेजस्वी यादव, संजय यादव समेत चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसके बाद दरभंगा में सियासी घमासान तेज हो गया है.
राजद ने कर्पूरी चौक दिया धरना
इस मामले में अब तक तीन एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. मंत्री जीवेश कुमार पर एफआईआर और इस्तीफे की मांग को लेकर मंगलवार को राजद ने कर्पूरी चौक पर एक दिवसीय महाधरना दिया. इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व केंद्रीय मंत्री अली असरफ फातमी, पूर्व विधायक भोला यादव, पूर्व मंत्री ललित यादव, पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए मंत्री जीवर्ष कुमार की गिरफ्तारी की मांग की.
राजद नेता पन्ना यादव ने कहा कि जिस तरह से बिहार सरकार के मंत्री जीवेश कुमार ने एक यूट्यूबर के साथ मारपीट और गाली-गलौज की. उस यूट्यूबर का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने जर्जर सड़क को लेकर सवाल पूछ लिया था. जिस यूट्यूबर के साथ मंत्री ने मारपीट की वह अत्यंत पिछड़ी मल्लाह जाति से है. अपनी सामंतवादी सोच के कारण मंत्री को भीड़ में पीटा गया और अपमानित किया गया। उसके साथ मारपीट करने के साथ ही उसे अपनी कार में खींचने की कोशिश की। जिसमें वह घायल हो गये.
वहीं वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक भोला यादव ने कहा कि मंत्री के इस व्यवहार से साफ पता चलता है कि वर्तमान सरकार सामंतवादियों की सरकार है. कुछ दिन पहले उन्होंने प्रधानमंत्री की मां को अपशब्द कहे थे. पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हुए. आज एक अति पिछड़े समाज के बेटे के साथ घटना घटी. उनकी मां के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया गया है.’ उसी मल्लाह जाति के मंत्री मदन सहनी ने नैतिकता के नाते इस्तीफे की पेशकश क्यों नहीं की?
Also Read: Darbhanga News: अलीनगर मे विश्वकर्मा पूजा हेतु शांति समिति की बैठक
उन्होंने कहा कि 90 के दशक में सामंती प्रवृत्ति के लोग दलित और अति पिछड़े वर्ग के लोगों पर कहर बरपाते थे. इसी ट्रेंड का परिचय मंत्री जीवेश कुमार ने दिया है. इसके खिलाफ हमने महाधरना का आयोजन किया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग है कि ऐसे मंत्री को कैबिनेट से बर्खास्त करें. जिस तरह मंत्री यूट्यूबर दिलीप की मां को अपशब्द कह रहे थे. यह बिल्कुल भी उचित नहीं है.