Jharkhand News: समाजसेवा क्षेत्र में सक्रिय स्वयंसेवी संगठन “प्रसत्ति” ने आज राज्य में मीडिया सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम में झारखंड के प्रख्यात योगगुरु स्वामी मुक्तरथ जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन तृप्त शाम्भव ओझा ने किया। इस मौके पर संस्था के संस्थापक शंशाक जी मौजूद रहे।
स्वामी जी ने समाज सेवा, युवा जागृति और नैतिक मूल्यों पर प्रेरणादायी विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि “समाज के उत्थान में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। जब युवा सकारात्मक सोच और सेवा भाव से कार्य करेंगे तभी एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है।” उन्होंने बखूबी संस्था की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी और स्पष्ट उद्देश्यों के बारे में चर्चा किये। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था का उद्देश्य समाज के कमजोड़ पड़े व्यक्ति को ऊपर उठाने की होनी चाहिये। बड़ी संस्था बड़े स्तर पर कार्य करती है ये ठीक है ,पर छोटी-छोटी स्वयंसेवी संस्थायें भी छोटे स्तर पर भी बहुत बड़ा काम कर सकता है।
Also Read: Darbhanga News: दरभंगा में MSU का कार्यकर्ता सम्मेलन, छात्र संघ चुनाव को लेकर हुई बैठक
वहीं सह- संस्थापक शशांक जी ने जानकारी दी कि आने वाले समय में संस्था कई बड़े सामाजिक अभियान शुरू करने जा रही है, जिसमें युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। मीडिया सम्मेलन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान आलोक द्विबे समेत कई उपस्थित लोगों ने संस्था के प्रयासों की सराहना की।