Muzaffarpur News – मुजफ्फरपुर में एक शादी समारोह में Foam Spray करने को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष में बीच जमकर बवाल हुआ। जयमाला के दौरान एक पक्ष ने Foam Spray करना शुरू कर दिया। इसी को लेकर दोनों गुटों में पहले कहासुनी हुई फिर बात लड़ाई तक पहुंच गई। लड़ाई झगड़ा के दौरान में एक युवक की मौत हो गई। युवक दुल्हन पक्ष का बताया जा रहा है। युवक कि पहचान भेड़ियाही गांव के सतपाल महतो के पुत्र संजीव कुमार के रूप में हुई है।

आपको बता दे कि पानापुर करियात थाना क्षेत्र के हरचंदा गांव में रविवार की रात शादी थी जिसमें जयमाला के वक्त फोम स्प्रे करने को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान मारपीट भी हुई। जिसमे एक पक्ष के द्वारा शादी समारोह में शामिल होंने आए मजदूरी का काम करने वाले गांव के ही संजीत कुमार सर में चोट लगने से घायल हो गया। जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए जुरान छपरा स्थित एक अस्पताल ले जाया गया। जहा डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया। वही पटना जाने के दौरान संजीत की मौत हो गई। वही घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल छा गया।

पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि शादी समारोह में फोम उड़ाने को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान हुई मारपीट में गांव कहीं एक युवक घायल हो गया। जिसमे युवक की मौत हो गई। पुलिस सभी पहलू पर जांच कर रही है। हालांकि पुलिस के अनुसार मृतक युवक के बाईक टूटा मिला है, ऐसे में एक्सीडेंट में मौत की भी सम्भावना जताई जा रही है. पुलिस सभी बिन्दुओ पर जांच कर रही है.

Also Read : हिम्मत है तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाए-Tejashwi Yadav