Darbhanga News: अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के बुनियादी विद्यालय मछेटा, तारडीह परिसर में एनडीए का भव्य एवं सफल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में हजारों कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों की भारी भागीदारी ने इसे ऐतिहासिक बना दिया. यह विशाल जनसैलाब एनडीए गठबंधन की ताकत और जनता के अटूट समर्थन का प्रमाण है.
कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन भाजपा द्वारा किया गया। संचालन जिला अध्यक्ष विनय कुमार पासवान ने किया. उन्होंने स्वयं मंच संचालन किया तथा पूरे कार्यक्रम को अनुशासित एवं प्रभावी ढंग से सम्पन्न कराया।
वही मुख्य अतिथि मंत्री नितिन नबीन ने कहा एनडीए डबल इंजन सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों और योजनाओं ने समाज के हर वर्ग के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। अलीनगर विधानसभा में कार्यकर्ताओं की एकता और समर्पण ही एनडीए की सबसे बड़ी ताकत है. “यह ऊर्जा और संगठनात्मक ताकत आने वाले चुनावों में एनडीए की जीत सुनिश्चित करेगी।”
विशिष्ट अतिथि दरभंगा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने कहा एनडीए सरकार ने बिहार और दरभंगा सहित पूरे राज्य में विकास की नई कहानी लिखी है। सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में किए गए कार्यों ने जनता के विश्वास को मजबूत किया है। अलीनगर की जनता का यह अपार जनसमर्थन इस बात का प्रमाण है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जनता का आशीर्वाद और सहयोग एनडीए को सुनिश्चित होगा।
आज अलीनगर विधानसभा में आयोजित विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में सहभागिता कर हजारों की संख्या में उपस्थित जनता-जनार्दन को संबोधित किया।
सम्मेलन में उपस्थित देवतुल्य कार्यकर्त्ता बंधुओं, मातृशक्तियों के साथ-साथ अलीनगर विधानसभा के जनता – जनार्दन की भारी उपस्थिति इस बात… pic.twitter.com/kBt5JedZGv
— Gopal Jee Thakur (मोदी का परिवार) (@gopaljeebjp) September 21, 2025
भाजपा दरभंगा पूर्वी जिला अध्यक्ष विनय पासवान ने कहा आज के सम्मेलन से यह स्पष्ट हो गया है कि कार्यकर्ता ही एनडीए की रीढ़ हैं. उनकी निष्ठा एवं मेहनत ही संगठन की सबसे बड़ी ताकत है।
वही इस कार्यकम में प्रदीप ठाकुर,चंदन बागची ,शंकर मांझी,मनोज सदा, विधानसभा प्रभारी राहुल कर्ण,संयोजक सुजित चौधरी,पुरुषोत्तम झा,सुधीर सिंह,चंदन ठाकुर,गंगा प्रसाद यादव,लाल मुखिया,रंजीत मिश्र,जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष विनोद चौधरी, विनोद मिश्र,मुस्लिम आजाद,LJP R प्रखंड अध्यक्ष उगन यादव,शंभु पासवान,विंधनाथ झा,अरुण चौधरी,सिंटू झा आदि थे ।