Sanahpur News: 22 अक्टूबर से नवरात्रि उत्सव यानी दुर्गा पूजा शुरू हो रही है. सनहपुर बुजुर्ग पंचायत में आदि शक्ति मां भवानी जगत जननी की भक्ति आराधना का पर्व नवरात्र शुरू हो गया है। नवरात्र पर्व को लेकर सनहपुर गांव में उत्साह है। 21 सितंबर 2025 को सनहपुर दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. इस कलश शोभा यात्रा में सनहपुर बुजुर्ग पंचायत के कई लोगों के साथ-साथ महिलाएं और कुंवारी लड़कियां शामिल हुईं.
वमाता रानी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए भव्य पंडाल का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है। सनहपुर पंचायत के बुजुर्ग एवं नवयुवक बड़े ही उत्साह, आस्था एवं विश्वास के साथ माता रानी के कार्य में लगे हुए हैं। इस पूजा में सनहपुर बुजुर्ग पंचायत सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.
विधि विधान से पूजा शुरू
नवरात्र में दुर्गा पंडाल और मंदिर आकर्षक रंगीन बिजली की रोशनी से जगमगाता है। मिली जानकारी के मुताबिक, नवरात्रि उत्सव के पहले दिन से विशेष आयोजनों का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा. आज से माता रानी की विधि विधान से पूजा शुरू हो जाएगी.
Also Read: Darbhanga News: अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्यकर्ता सम्मेलन
कलश यात्रा के पावन अवसर पर मुख्य अतिथि ने शुभारंभ किया साथ में सनहपुर बुजुर्ग पंचायत के मुखिया अमित कुमार चौरसिया, पूर्व पैक्स अध्यक्ष पवन कुमार भगत, दुर्गा समिति के सभी सदस्य, आमजन ,जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, सनहपुर बुजुर्ग पंचायत के नागरिक उपस्थित रहे।