Delhi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम राष्ट्र के नाम संबोधन में देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी और इस मौक़े पर नेक्स्ट जनरेशन GST रिफॉर्म (GST 2.0) की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ़ त्योहार का समय नहीं बल्कि देश की अर्थव्यवस्था और कर प्रणाली में बड़े बदलाव का चरण भी है।
PM मोदी ने बताया कि 22 सितंबर से नवरात्रि के पहले दिन से ही नया GST लागू होगा। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में 25 करोड़ लोग ग़रीबी से बाहर निकलकर न्यू मिडिल क्लास का हिस्सा बने हैं और अब GST 2.0 से ग़रीब, मध्यम वर्ग और छोटे उद्योगों को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही PM मोदी ने कहा बचत उत्सव से घर बनाना, इलेक्ट्रॉनिक सामान ख़रीदना, गाड़ी लेना और यात्रा करना होगा। GST कम होने से MSMEs की बिक्री बढ़ेगी और टैक्स का बोझ घटेगा।
Also read: Darbhanga News: दरभंगा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा, जेडीयू-बीजेपी कार्यकर्ता आमने-सामने
उन्होंने नागरिकों से ‘मेड इन इंडिया’ और स्वदेशी उत्पाद अपनाने की अपील करते हुए कहा कि जैसे आज़ादी के आंदोलन में स्वदेशी का मंत्र ताक़त बना, वैसे ही आज भारत की समृद्धि भी स्वदेशी पर निर्भर है। PM मोदी ने कहा गर्व से कहो “मैं स्वदेशी ख़रीदता हूं, मैं स्वदेशी बेचता हूं।”
मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि अब 99% से अधिक चीज़ें 5% GST स्लैब में आ गई है जिससे मध्यम वर्ग और ग़रीब दोनों को दोहरा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्यों के सहयोग से वन नेशन, वन टैक्स का सपना पूरा हुआ है और कर प्रणाली अब और सरल हो गई है।