Darbhanga News: केंद्र सरकार द्वारा थानों की कार्यशैली की समीक्षा के बाद बिहार के तीन थानों को पुरस्कृत करने के लिए चुना गया है। इसमें दरभंगा ज़िले का अलीनगर थाना और सदर थाना, साथ ही नालंदा ज़िले का एक थाना शामिल हैं।
इस सिलसिले में पुलिस विभाग के पर्यवेक्षक मो. वहाब आलम शनिवार को अलीनगर थाना पहुंचे और करीब दो घंटे तक गहन निरीक्षण किया। उन्होंने थाना परिसर प्रभारी कक्ष, महिला डेस्क, सीरिस्ता, शौचालय, मालखाना, जप्त वाहन, आवासीय परिसर और सौंदर्यीकरण से जुड़े पहलुओं का भौतिक सत्यापन किया। साथ ही दर्ज मामलों की समीक्षा भी की।
निरीक्षण के दौरान अधिकारी ने स्थानीय लोगों से सीधे बातचीत कर पुलिसकर्मियों के व्यवहार और कार्यशैली की जानकारी ली। साथ ही ग्रामीणों ने अलीनगर थाना की कार्यकुशलता और पुलिस अधिकारियों के रवैये को संतोषजनक और बेहतर बताया।
अधिकारी ने बताया कि चयनित तीनों थानों में से सर्वश्रेष्ठ का निर्णय निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर लिया जाएगा। परिणाम आने के बाद प्रथम स्थान पाने वाले थाना को विशेष सम्मान दिया जाएगा।
इस ख़बर के बाद अलीनगर और आसपास के इलाकों में ख़ुशी का माहौल है। लोगों का कहना है कि पुलिस की ईमानदार और सकारात्मक कार्यशैली ने ही थाना को यह प्रतिष्ठा दिलाई है।