Darbhanga News: जन सुराज पार्टी के जिला महामंत्री विप्लव चौधरी ने मंगलवार को पकड़ी चौक पर आयोजित प्रेसवार्ता में सत्ता और विपक्ष दोनों दलों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जन सुराज की विचारधारा केवल व्यवस्था परिवर्तन की है, जबकि मौजूदा पक्ष और विपक्ष की राजनीति सत्ता हासिल कर उसे लूटने तक सीमित है।
चौधरी ने स्पष्ट किया कि “हमारे नेता प्रशांत किशोर की लड़ाई उन नेताओं से हैं जो सत्ता की कुर्सी पर बैठकर बिहार को लूटने की फ़ैक्ट्री चला रहे हैं। उनका उद्देश्य विधायक या सांसद बनना नहीं है बल्कि वर्तमान राजनीतिक ढांचे को जड़ से बदलकर बिहार में वास्तविक परिवर्तन की लहर लाना है।”
Also Read: Darbhanga News: अलीनगर विधानसभा के इजरहाट गांव में धूमधाम से निकली दुर्गा पूजा शोभायात्रा
उन्होंने दावा किया कि प्रशांत किशोर की नीतियों और विचारों ने सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के सिंहासन को हिला कर रख दिया है। इस प्रेस वार्ता में भावी प्रत्याशी अरशद फारुकी, अनुमंडल प्रवक्ता मो. रिजवान, यूथ अध्यक्ष मो. मिन्हाज, मो. ओजैर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।