Darbhanga News: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में बीती रात श्री राम जानकी मंदिर परिसर में पानी टंकी पर बिजली स्ट्रीट लाइट लगाने का काम कर रहे युवक श्याम सुंदर की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान अशोक कामती के पुत्र श्याम सुंदर के रूप में की गयी है. यह दर्दनाक घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के वाटरवेज कॉलोनी स्थित श्री राम जानकी मंदिर स्थित पानी टंकी पर घटी.
मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के पास पानी टंकी पर लाइट लगाने का काम चल रहा था. इसी दौरान काम कर रहे युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. घटना से गांव और आसपास के इलाके में मातम छा गया है.
मृतक के पिता अशोक कामती ने बताया कि हम लोग घर जाकर चाय पी रहे थे तभी हमें घटना की जानकारी मिली तो हम यहां आये. यहां मेरा बेटा दुर्गा पूजा पंडाल की सजावट के लिए लाइटों का काम कर रहा था, तभी यह हादसा हो गया.