Railways News: पूर्व मध्य रेलवे जोन की मान्यता प्राप्त यूनियन ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी संघ (ईसीआरईयू) ने बुधवार को बोनस बढ़ोतरी दिवस मनाते हुए रक्सौल जंक्शन के पास विरोध प्रदर्शन किया। यूनियन ने केंद्र सरकार से मांग की कि रेलवे कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के आधार पर 46,157 रुपये का उत्पादकता आधारित बोनस (पीएलबी) दिया जाए.
कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के केंद्रीय (जोनल) संयुक्त सचिव रत्नेश वर्मा ने किया. उन्होंने कहा कि सरकार छठे वेतन आयोग को आधार मानकर लगातार बोनस दे रही है, जबकि अब इसे सातवें वेतन आयोग से जोड़ा जाना चाहिए. रत्नेश वर्मा ने चेतावनी दी कि बोनस भुगतान में देरी और दरों में बढ़ोतरी नहीं होने से रेल कर्मचारियों में गहरी नाराजगी है.
जानिए क्या हैं प्रमुख मांगें-
- 2024–2025 का पी.एल.बी सातवें वेतन आयोग के वेतन को आधार मानकर 46157 रूपये बोनस का भुगतान किया जाये।
- NPS/UPS को समाप्त कर OPS लागू किया जाए ।
- रेलवे में हर वर्ष 2% कर्मचारियों के पद सरेंडर करने के आदेश को तत्काल रोका जाए।
- रेलवे में सभी रिक्त पदों को नए बीओएस बनाकर भर्ती के माध्यम से तुरंत भरा जाए।
- रेलवे में कई विभागों के काम की आउटसोर्सिंग बंद की जाए और इसकी जगह नई भर्ती और बहाली की जाए.
- समान काम के लिए समान वेतन के तहत रेलवे में कार्यरत ठेका मजदूरों को समान वेतन दिया जाए।
- 8वें वेतन आयोग में पति-पत्नी, 2 बच्चों और बूढ़े माता-पिता (कुल 6 व्यक्ति) को आधार मानकर वेतन का निर्धारण किया जाना चाहिए। वेतन निर्धारण फिटमेंट फैक्टर 3.5 गुना रखा जाए।
- चारों पूंजीवाद समर्थक श्रम कानून रद्द किये जाएं.
- 14/2 काला कानून तुरंत रद्द किया जाए। 10)55/30 की सेवा समीक्षा पर रोक लगायी जाये
- स्टेशन मास्टर, प्वाइंट्समैन, गेटमैन समेत सभी विभागों में आठ घंटे का ड्यूटी रोस्टर लागू किया जाए। ड्यूटी पर 12 घंटे और दो दिन का तत्काल आराम दिया जाए।
- सिग्नल एवं टेलीकौम विभाग में अनुमोदित ड्यूटी रोस्टर एवं नाईट फेलियर गैंग का प्रावधान हो।
- रक्सौल में सभी सुविधाओं के साथ रेलवे अस्पताल बनाया जाए।
- सभी एल • सी • गेट पर C.C.T.V. लगाया जाए।
- टी •ए •, NDA, O.T. आदि भत्तो क़ो समय से वेतन में लगाया जाए।
- रेलवे बोर्ड क़े निर्देश क़े अनुसार सभी ओपेन लाइन कर्मचारियों क़ो सेफ्टी शु, विंटर जैकेट, रेनकोट, बॉटर बोतल समय से मुहैया कराया जाए।
- सेफ्टी कैटेगरी क़े स्टाफ क़े लिए सेक्शन में त्रेमासिक फेमिली सेमिनार का आयोजन किया जाए।
- ट्रेक क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी विभाग क़े कर्मचारीयों क़ो अविलम्ब जीवन रक्षक यन्त्र दिया जाए।
- सभी कर्मचारियों क़े लिए रेलवे आवास, गैंग हट, टूल कक्ष सह विश्राम कक्ष बनवाया जाए।
- रेलवे इम्पैनल्ड अस्पतालो में UMID कार्ड क़े आधार पर कैश – लेस ईलाज हो।
Also Read: Darbhanga News: दुर्गा पूजा की तैयारी कर रहे युवक की दर्दनाक मौत, इलाके में पसरा मातम
रक्सौल स्टेशन के पास आयोजित बैठक शांतिपूर्ण रही और रेल परिचालन बाधित नहीं हुआ. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए और साथ ही प्रमुख उपस्थितियों में संजय कुमार, बिनोद कुमार, रामाशीष महतो, गगनदेव कुमार, धनराज, अंगद कुमार सहित कई लोग शामिल रहे।