Darbhanga News: बिहार के दरभंगा जिले के एपीएम थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव के पास अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान लहेरियासराय थाना क्षेत्र के दारूभट्टी चौक निवासी राहुल कुमार (25 वर्ष) के रूप में की गयी है. वह एपीएम थाना क्षेत्र के ब्रह्मात्रा चौक पर अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही एपीएम थाना समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. फिलहाल इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, राहुल बुधवार की देर शाम अपनी सोने-चांदी की दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था. इसी बीच थलवारा-लहेरियासराय मार्ग पर एक निजी स्कूल पर बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल व्यवसायी को इलाज के लिए डीएमसीएच ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इस संबंध में एपीएम थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा.
Also Read: Darbhanga News: दुर्गा पूजा की तैयारी कर रहे युवक की दर्दनाक मौत, इलाके में पसरा मातम