Darbhanga News: बिहार की 18 फीसदी मुस्लिम आबादी को जन सुराज से जोड़ने के लिए 25 सितंबर को दरभंगा के मुरिया हाट मैदान में ‘बिहार परिवर्तन इजलास’ होना था. लेकिन जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर अचानक व्यस्तता के कारण 25 सितंबर का कार्यक्रम रद्द हो गया.
यह जानकारी देते हुए जन सुराज के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आकिब नजर ने बताया कि 25 सितंबर को दरभंगा सदर के मुरिया हाट बाजार में जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर की बिहार परिवर्तन बैठक होने वाली थी. जिसमें मुस्लिम समुदाय, बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों और समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ संवाद होना था. लेकिन उनकी व्यस्तता के चलते 25 सितंबर को होने वाली बैठक रद्द कर दी गई है. अगली तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी.
Also Read: Darbhanga News: सोने की दुकान बंद कर लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी को घात लगाए अपराधियों ने मार दी गोली