Samastipur News – मौलाना मजहरुल हक़ टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज(Maulana Mazharul Haque Teachers Training College) मथुरापुर, समस्तीपुर के सभागार में डी०एल०एड० सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का सत्र आरंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । Maulana Mazharul Haque महाविधालय के प्राचार्य डॉ० अंजुम वारिस(Dr. Anjum Waris) की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री मो० अबू तमीम तथा समाजसेवी श्री देवेंद्र नारायण झा के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में सरस्वती वंदना महाविद्यालय की प्रोफेसर श्रीमती सविता कुमारी ने किया I मुख्य अतिथियों का स्वागत महाविधालय के प्राचार्य डॉ० अंजुम वारिस द्वारा पाग और चादर देकर किया गया। अपने सम्बोधन में श्री अबू तमीम ने छात्र-अध्यापक एवं छात्र-अध्यापिकाओं को JET-2024 में उत्तीर्न्ता प्राप्त कर बिहार के सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय में से एक में नामांकन की बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
संबोधित करते हुए श्री देवेंद्र झा ने कहा कि छात्र छात्राएं पूरी ईमानदारी के साथ अपनी पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित करें तथा उच्च अंक प्राप्त कर महाविद्यालय तथा परिवार का नाम रौशन करें एवं समाज को एक नई दिशा दें। अपने संबोधन में महाविद्यालय के सचिव मो० अबू सईद ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी, महाविद्यालय परिवार में उनका स्वागत किया। ज्ञात हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा राज्य भर में D.El.Ed. कोर्स में नामांकन JET द्वारा लिया जाता है।
सत्र आरंभ कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा महाविद्यालय के प्राध्यापक अशोक कुमार अकेला, डॉ० रंजीता कुमारी, रंजना कुमारी, डॉ दीपा गुप्ता, इशराक आलम, डॉ० आशीष कुमार, स्वाति कुमारी, सकीना बानो, विकास कुमार, डॉ० इफ़्तेख़ार आलम अंसारी, प्रशांत कुमार, डॉ० सेराज अहमद, मो० नज़ीर, शशि कुमार, गौतम गोविन्द, मो० फैयाज, जुल्फिकार आलम, राम शंकर राय, रंजन कुमार, अवधेश कुमार, प्रमोद कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
Also Read : समस्तीपुर जिले के Tajpur थाना क्षेत्र में पत्रकार के घर पर हमला