Rohtas News: खबर बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज से है. जहां भोजपुरी के पावर स्टार के नाम से मशहूर अभिनेता पवन सिंह आज बिक्रमगंज कोर्ट में पेश हुए. बताया जा रहा है कि वह आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कोर्ट में पेश हुए हैं.
पिछले लोकसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में उनके खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई मामले दर्ज किये गये थे. चुनाव प्रचार के दौरान उनके काफिले में मानक से ज्यादा गाड़ियां थीं. जिस मामले में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इसमें उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है. ऐसे में अभिनेता पवन सिंह आज एक बार फिर बिक्रमगंज कोर्ट पहुंचे.
इस दौरान लोग उन्हें देखने और सेल्फी लेने के लिए भी उमड़ पड़े. आपको बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में पवन सिंह ने काराकाट सीट से चुनाव लड़ा था. उनके वकील ने बताया कि उनके खिलाफ आचार संहिता के कुल पांच मामले दर्ज किये गये हैं. इनमें से एक मामले में उन्हें आज जमानत भी मिल गई है.