Darbhanga News: दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 राम चौक रूपम साड़ी गली निवासी 13 वर्षीय आदित्य कुमार पिछले छह दिनों से लापता है। परिजनों के अनुसार 21 सितंबर की रात क़रीब 11 बजे व हाफ़ पैंट और टी-शर्ट पहनकर घर से बाहर निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा।
घटना के 12 घंटे बाद परिवार ने नगर थाना में आवेदन दिया, लेकिन छह दिन गुज़र जाने के बाद भी पुलिस अब तक कोई सुराग़ नहीं जुटा सकी है। परिवार का आरोप है कि प्रशासनिक स्तर पर मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। परिजन खुद CCTV फ़ुटेज खंगाल रहे हैं और विभिन्न जगहों पर तलाश कर रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक सहयोग के बिना खोज मुश्किल हो रही है।
परिवार की हालत बेहद ख़राब है। माता, पिता,बहन, दादी और रिश्तेदारों का रो रोकर बुरा हाल है। उन्हें किसी अनहोनी की आशंका सता रही है।
इस बीच मिथिला स्टूडेंट यूनियन (MSU) ने परिवार को न्याय दिलाने की लड़ाई में साथ देने का ऐलान किया है। MSU के विश्वविद्यालय संयोजक अमन सक्सेना कांस्यकर ने शुक्रवार को परिजनों से मुलाक़ात कर आंदोलन का आश्वासन दिया।
अमन सक्सेना ने कहा, विधायक, पूर्व मेयर और पार्षद के घर के बग़ल से एक नाबालिक बच्चा ग़ायब हो जाता है और किसी भी जन प्रतिनिधि का सामने न आना बेहद शर्मनाक है। प्रशासन की उदासीनता से ही अब तक आदित्य की कोई पता नहीं चल सका है।
छात्र नेता सक्सेना ने वीडियो जारी कर आम जनता से अपील की है कि आदित्य की तलाश में सहयोग करें। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से भी कहा हैं कि यदि जल्द से जल्द आदित्य को नहीं खोजा गया तो मिथिला स्टूडेंट यूनियन परिवार के साथ मिलकर सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की होगी।