Darbhanga News: खबर दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र के सिंहवाड़ा नगर पंचायत से है जहां नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार ने सिंहवाड़ा नगर पंचायत में 20 करोड़ 63 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 57 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया.
वहीं मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि बिहार के विकास को नई गति देने के लिए एनडीए सरकार लगातार हर जिले में योजनाएं लागू कर रही है. शिलान्यास समारोह के बाद “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के क्रम में वृक्षारोपण किया गया तथा उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गयी।
आज अपने जाले विधानसभा क्षेत्र के सिंहवाड़ा नगर पंचायत में 20 करोड़ 63 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 57 विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास किया।
बिहार के विकास को नई रफ्तार देने के लिए एनडीए सरकार लगातार हर जिले में योजनाओं को धरातल पर उतार रही है।
शिलान्यास कार्यक्रम के बाद “एक… pic.twitter.com/oxFcHAa8uC
— Jibesh Kumar (@JIBESHKUMARBIH) September 27, 2025
इस अवसर पर जाले विधानसभा के कई स्थानीय जन प्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आम लोग उपस्थित थे.
Also Read: Bhojpur News: भोजपुर के लाल सत्यप्रकाश सिंह बने राज्य स्तरीय दिशा समिति के सदस्य