Muzaffarpur News: भारत के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन 28 सितंबर को मुजफ्फरपुर के कटरा आ रहे हैं, उपराष्ट्रपति कटरा के माँ चामुण्डा मंदिर जाएंगे और माँ चामुण्डा की पूजा-अर्चना करेंगे. महामहिम उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. सीपी राधाकृष्णन ने 15 साल पहले कटरा के शक्तिपीठ चामुंडा स्थान का भी दौरा किया था.
अब उपराष्ट्रपति बनने के बाद वह मंदिर में पूजा करने आ रहे हैं. इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. मंदिर के आसपास चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. कई सुरक्षा एजेंसियों की टीमें पहुंची हैं. बिहार पुलिस के 500 जवान तैनात किये जायेंगे, जबकि जगह-जगह मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं.
तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने बताया कि मंदिर से हेलीपैड तक विशेष व्यवस्था की गयी है, मंदिर के चारों ओर बैरिकेडिंग की गयी है. सुरक्षा को लेकर एसएसपी सुशील कुमार ने कहा कि चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे.
Also Read: Darbhanga News: मंत्री जीवेश कुमार ने किया 57 विकास योजनाओं का शिलान्यास