Darbhanga News: अलीनगर प्रखंड के पिरहौली गांव में दुर्गा पूजा के सप्तमी के अवसर पर दुर्गा माता का दरबार धूमधाम व पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ खोला गया। माता का दरबार खुलते ही पूरे गाँव का माहौल भक्तिमय हो गया और भक्तगण जयकारों के बीच माता रानी के दर्शन के लिए उमड़ पड़े। सुबह से ही मंदिर और पंडाल में ग्रामीणों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी।
कार्यक्रम में पूजा-अर्चना, हवन एवं कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आचार्य संजीत कुमार चौधरी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा संपन्न कराई। पूरे अनुष्ठान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मदन शर्मा की विशेष भूमिका रही।
मेला समिति के पदाधिकारी पूरे आयोजन के दौरान सक्रिय दिखे, समिति की ओर से अध्यक्ष सुभाष यादव, उपाध्यक्ष शंकर ठाकुर, कोषाध्यक्ष मुकेश मंडल, उपकोषाध्यक्ष रौशन यादव, सचिव प्रदीप साहू, उपसचिव शोभालाल यादव एवं मेला संयोजक प्रदीप कुमार साहू मौजूद रहे। इनके नेतृत्व में पूरे आयोजन की तैयारी और व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया गया।
आयोजन के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी थी। अलीनगर थानाध्यक्ष विनय मिश्रा स्वयं अपनी टीम के साथ मौजूद रहे और मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष चौकसी बरती गई। उनकी उपस्थिति के कारण श्रद्धालु बिना किसी चिंता के पूजा और मेले का आनंद लेते देखे गए।
सप्तमी के इस पावन अवसर पर माता का दरबार खुलते ही गांव-गांव से श्रद्धालु पहुंचने लगे। महिलाएं थालियों में पूजा सामग्री लेकर माता रानी के चरणों में अर्पित करने लगीं। मेले को लेकर बच्चों और युवाओं में ख़ासा उत्साह था। तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम, झूले, दुकानें और सजावट ने माहौल को और भी आकर्षक बना दिया।
पिरहौली गांव के स्थानीय लोगों ने बताया कि पिरहौली गाँव में आयोजित दुर्गा पूजा का अपना अलग ही महत्व है। हर साल यहाँ भव्य आयोजन होता है और पूरे क्षेत्र से लोग इसे देखने और आशीर्वाद लेने आते हैं। सप्तमी के अवसर पर दरबार खुलने के साथ ही पूरे क्षेत्र में आस्था और भक्ति का माहौल व्याप्त हो गया।