Darbhanga News: अलीनगर प्रखंड क्षेत्र के मोतीपुर पंचायत अंतर्गत अंदौली गांव में रविवार को दिल दहला देने वाली घटना घटी. केचवाही दुर्गास्थान स्थित तालाब में डूबने से 11 वर्षीय निखिल कुमार उर्फ सूरज यादव की मौत हो गयी. बताया जाता है कि सूरज कुछ दिन पहले अपनी बहन के साथ दिल्ली से गांव आया था. मृतक के पिता बेचैन यादव और मां रागिनी देवी की पहले ही मौत हो चुकी है. अब उनके परिवार में केवल दो बहनें – साधना कुमारी (14 वर्ष), रानी कुमारी (5 वर्ष) और एक बूढ़ी दादी बची हैं। निखिल की असामयिक मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के वक्त तालाब के पास पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे, लेकिन किसी ने बच्चे को बचाने का प्रयास नहीं किया. कुछ युवकों ने साहस दिखाया और पानी में जाकर उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ग्रामीणों का आरोप है कि न तो समिति ने कोई सुरक्षा व्यवस्था की और न ही तालाब की घेराबंदी की गयी.
आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि लगातार चार वर्षों से ऐसी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन समिति की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. उनका कहना है कि आस्था और आयोजन के नाम पर भीड़ तो जुटा ली जाती है, लेकिन संकट के समय जिम्मेदारी नहीं निभायी जाती.
Also Read: Darbhanga News: पप्पू सिंह ने किया विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का दौरा, श्रद्धालुओं से की मुलाकात
घटना की सूचना मिलते ही अलीनगर थानाध्यक्ष विनय मिश्र मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने को कहा, लेकिन परिजनों ने भावुक होकर पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पूजा समिति की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो