Darbhanga News: खबर दरभंगा जिले के अलीनगर से हैं जहां 2 अक्टूबर के अवसर पर किरतपुर स्थित गुरुकुलम विद्या मंदिर के प्रांगण में “सेव पखवाड़ा” कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर अलीनगर पूर्वी मंडल अध्यक्ष लाल मुखिया की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत गांधीजी के चित्र पर माल्यार्पण और शास्त्रीजी को श्रद्धांजलि देकर की गई। वक्ताओं ने गांधीजी के सत्य, शांति और अहिंसा के संदेश को क्रांतिकारी बताया और कहा कि ये विचार समाज को हमेशा नई दिशा देते रहेंगे.वहीं शास्त्री जी के नारे ‘जय जवान, जय किसान’ को देश की आत्मा और कृषि आधारित समाज की पहचान बताया.
इस मौके पर दरभंगा जिला पूर्वी भाजपा के महासचिव संजय सिंह (पप्पू सिंह) ने कहा “महात्मा गांधीजी ने सत्य और अहिंसा के बल पर पूरी दुनिया को संदेश दिया कि अन्याय का मुकाबला साहस और धैर्य से किया जा सकता है। वहीं लाल बहादुर शास्त्री जी ने कठिन परिस्थितियों में देश का नेतृत्व किया और साबित किया कि सादगी और दृढ़ इच्छाशक्ति से बड़े से बड़े संकट को भी दूर किया जा सकता है। इन दोनों महान विभूतियों की जयंती हमें समाज एवं राष्ट्रहित में अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का संकल्प देती है। उनके विचार आज भी प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और रहेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि आज महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा का समापन हुआ. इस पखवाड़े की शुरुआत 17 सितंबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर की गई थी। उन्होंने आगे कहा कि इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य सेवाओं का संगठन और समाज के विभिन्न वर्गों के लिए सेवा कार्य शामिल थे। अंत में उपस्थित लोगों ने दोनों महान नेताओं के बताये रास्ते पर चलने व उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया.
Also Read: Commercial LPG prices hike 2025: महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, कीमत में ₹15.50 की बढ़ोतरी
वही इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रामनाथ सहनी जी, जिला संयोजक (मीडिया) मनोज झा जी, गंगा राम सहनी जी, मंडल महासचिव अशोक सादा जी, सुमन यादव जी, निरखत प्रवीण जी, सोनिया देवी जी, संजय चौपाल, रामनाथ चौपाल, बद्री मुखिया आदि उपस्थित थे.