IAS Transfer Posting: खबर बिहार के राजधानी पटना से हैं जहां कई आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. नीतीश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव करते हुए अनिमेष कुमार परासर को पटना प्रमंडल का नया आयुक्त नियुक्त किया है. यह नियुक्ति बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के तहत की गयी है. जिसमें परासर पटना कमिश्नर के साथ-साथ बिहार राज्य भवन विकास निर्माण निगम (बुडको) के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभालते रहेंगे.
आपको बता दें, इससे पहले चन्द्रशेखर सिंह पटना कमिश्नर के पद पर तैनात थे. चन्द्रशेखर सिंह को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव, मुख्यमंत्री सचिवालय के पद पर पदस्थापित किया गया है. इसके अलावा कई अन्य आईएएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.
IAS Transfer Posting: हिमांशु शर्मा और शीर्षत कपिल अशोक मिली नई जिम्मेदारी
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हिमांशु शर्मा और शीर्षत कपिल अशोक को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. आदेश के मुताबिक, हिमांशु शर्मा, जो वर्तमान में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार ग्रामीण आजीविका (आजीविका) संवर्धन सोसायटी-सह-राज्य मिशन निदेशक, राज्य ग्रामीण आजीविका-सह-आयुक्त (स्वरोजगार), ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना के पद पर कार्यरत हैं.
Also Read: Vijayadashami 2025: बोकारो में धूमधाम से मनाई गई विजयादशमी, जानिए DC अजय नाथ झा ने क्या कहा
उन्हें अगले आदेश तक विशेष सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. इसके अलावा वे विशेष कार्य पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार, पटना की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. वहीं, 2011 बैच के आईएएस अधिकारी शिरत कपिल अशोक विशेष सचिव, पथ निर्माण विभाग, बिहार, अध्यक्ष, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड/विशेष कार्य पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन विभाग के साथ प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य सड़क विकास निगम, पटना की जिम्मेदारी देख रहे थे. उन्हें अब कॉम्फेड पटना के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.