Deoghar News: नवरात्रि के दस दिनों तक भक्तों के बीच विराजमान रही देवी दुर्गा की प्रतिमा को आज धूमधाम और श्रद्धा के साथ विदाई दी गई। ढोल-नगाड़ों की गूंज और “जय माता दी” के जयकारों के बीच पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। माता की प्रतिमा को विदाई देते समय श्रद्धालु भावुक हो गए तथा कई श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं।
परंपरा के अनुसार, नवरात्रि के दौरान, देवी दुर्गा को घरों और पंडालों में बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ विराजमान किया जाता है। दस दिनों तक, भक्त सुबह और शाम की प्रार्थना, भजन, कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से देवी की सेवा में लीन रहते हैं। लेकिन जैसे-जैसे विदाई का क्षण निकट आता है, भक्तों का हृदय भारी हो जाता है।
विदाई के समय श्रद्धालुओं ने देवी मां से परिवार में सुख-समृद्धि, बच्चों की सुरक्षा तथा समाज में शांति व सद्भाव बनाए रखने की प्रार्थना की। महिलाएं सिर पर कलश लेकर विसर्जन जुलूस में शामिल हुईं और श्रद्धालुओं ने गंगा-जमुनी परंपरा का पालन करते हुए देवी मां को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Also Read: Dhanbad News: पाथरडीह मोहन बाजार में 55 फीट ऊंचे रावण के पुतले का किया गया दहन
भक्तों ने बताया कि देवी दुर्गा हर साल आती हैं, उनकी मनोकामनाएँ सुनती हैं और अगले साल फिर आने का वादा करके जाती हैं। पूरा शहर भावुक विदाई समारोहों से भर गया, जहाँ भक्तों ने देवी को “अगले साल जल्दी आना” कहकर विदाई दी।