EC Press Conference Today: बिहार चुनाव को लेकर एक तरफ जहां राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं तो वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. पटना में प्रेस वार्ता कर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा है कि बिहार में विधानसभा चुनाव 22 नवंबर से पहले कराए जाएंगे। बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर तक है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार की तरह पूरे देश में एसआईआर कराया जाएगा.
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि आयोग ने इस चुनाव में जो नयी पहल शुरू की है, उसे भविष्य में पूरे देश में लागू किया जायेगा. बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं और चुनाव समय पर ही होंगे. चुनाव आयोग की पूरी टीम दो दिनों से बिहार में सक्रिय है. इस दौरान टीम ने पटना में राजनीतिक दलों, प्रशासनिक चुनाव अधिकारियों, राज्य के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों, प्रवर्तन एजेंसियों, मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ), विशेष पुलिस नोडल अधिकारी (एसपीएनओ) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की है। ताकि चुनाव की तैयारियां पूरी तरह से सुनिश्चित की जा सकें।
EC Press Conference Today: चुनाव आयोग की प्रमुख बातें
- बिहार के 90217 बूथ लेवल ऑफिसर का काम किया अनुकरणीय है।
- बूथ लेवल ऑफिसर लोकतंत्र का रास्ता दिखाएंगे।
- पहली बार बूथ लेवल एजेंट्स (बीएलए) की ट्रेनिंग हुई।
- दिल्ली में 700 बीएलए का प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
- एक बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे।
- वोटिंग के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा।
- बूथ लेवल ऑफिसर के लिए भी फोटो आईडी कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।
- पोलिंग बूथ के कमरे के बाहर मोबाइल जमाकर वोट डालने की सुविधा होगी।
- सभी 90 हजार पोलिंग बूथ पर ये सुविधा होगी।
- हर जगहों पर 100 प्रतिशत वेब कास्टिंग होगी।
- 100 मीटर की दूरी पर हर प्रत्याशी अपना बूथ लगा सकते हैं।
- चुनाव आयोग 17 नए प्रयोग बिहार चुनाव में करने जा रही है।
- आगे यह पूरे देश में लागू होगा। ईवीएम पर प्रत्याशियों की रंगीन फोटो होगा।
- वोटर आईडी कार्ड में वोटर आईडी नंबर बड़ा होगा।
- EVM की काउंटिंग में कोई भी गलती होगी तो सभी VVPAT की गिनती होगी।
- इसके अलावा बैलेट वोट की भी गिनती अनिवार्य होगी।
#ECI to hold Press Conference on review of poll preparedness for forthcoming Assembly Elections in #Bihar– 2025
Watch live here : https://t.co/7CuAWtfQHz
— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 5, 2025