Darbhanga News: दरभंगा नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक से 15 दिनों से लापता छात्र 14 वर्षीय आदित्य कुमार को दरभंगा पुलिस अब तक नहीं खोज पायी है. परिजन दरभंगा डीएम एसएसपी समेत तमाम वरीय अधिकारियों से गुहार लगाकर थक चुके हैं. पुलिसिया कार्रवाई से क्षुब्ध परिजनों ने रविवार को दरभंगा टावर चौक पर धरना दिया. आक्रोशित परिजनों ने कहा कि अगर तीन दिनों के अंदर लापता आदित्य की बरामदगी नहीं हुई तो पुलिस के खिलाफ आंदोलन तेज किया जायेगा.
15 दिन बाद भी आदित्य का पता नहीं चलने से पूरा परिवार सदमे में है। मां की आंखें सूख गयी हैं. वह ठीक से बात भी नहीं कर रही है. परिवार का कहना है कि पुलिस उनके बच्चे की तलाश नहीं कर रही है, बल्कि पुलिस हमसे कहती है कि अगर उन्हें कोई जानकारी मिले तो उन्हें सूचित करें. जब हम आदित्य को ढूंढने के लिए एसएसपी जगुनाथ रेड्डी से मिलने गए, तो उन्होंने भी हमें आश्वासन दिया कि हम उसे ढूंढ लेंगे, लेकिन जैसे-जैसे हर दिन बीत रहा है, हमें किसी अनहोनी की चिंता सता रही है।
राजद नेता राकेश नायक समेत कई सामाजिक और राजनीतिक लोगों ने धरना स्थल पर पहुंचकर इस विरोध का समर्थन किया है. वहीं लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले इसी दरभंगा में मधुबनी के बीजेपी सांसद अशोक यादव का बेटा लापता हो गया था और पुलिस ने उसे 48 घंटे के अंदर बरामद कर लिया, जबकि एक आम आदमी का बेटा 15 दिनों से लापता है तो पुलिस चैन की नींद सो रही है. और परिजनों से कहती है कि अगर उन्हें कोई जानकारी मिले तो ही पुलिस को सूचना दें. धरने पर बैठे लोगों ने पुलिस को चेतावनी दी कि अगर तीन दिन के अंदर बच्चे को बरामद नहीं किया गया तो पूरे शहर में आंदोलन किया जायेगा.
Also Read: EC Press Confrenece Today: छठ पूजा से पहले होंगे बिहार चुनाव- ज्ञानेश कुमार
प्रदर्शन का समर्थन कर रहे राजद नेता राकेश नायक ने कहा कि इसी शहर के रहने वाले मधुबनी के भाजपा सांसद अशोक यादव का बेटा जब लापता हो जाता है तो वही दरभंगा पुलिस 24 घंटे के अंदर खोज लेती है, जबकि एक आम आदमी का बेटा 15 दिनों से लापता है. लेकिन पुलिस ने अब तक तलाश करने की कोशिश तक नहीं की है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर तीन दिन के अंदर बरामदगी नहीं हुई तो शहर में पुलिस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।