Bihar Election 2025: खबर बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी हुई हैं। जहां बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है. इसे लेकर राजधानी पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन की अहम बैठक हुई. बैठक में राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस (INC), विकासशील इंसान पार्टी (VIP) और वाम दलों के शीर्ष नेता मौजूद थे।
सूत्रों के मुताबिक, महागठबंधन के सभी दलों ने आपसी सहमति से सीटों का बंटवारा तय कर लिया है. सबसे ज्यादा सीटें राजद को दी गई हैं. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि दो दिन बाद होगी, जब सीट शेयरिंग को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. वही विकासशील इंसान पार्टी, वाम दलों, कांग्रेस को कितनी सीटे मिलेगी वह आधिकारिक पुष्टि के बाद ही पता चलेगा।
Also Read: Madhubani News: मधुबनी में राजद शिक्षक प्रकोष्ठ द्वारा अति पिछड़ा सम्मेलन सम्पन्न