Muzaffarpur News: नेपाल में लगातार बारिश के बाद अब मुजफ्फरपुर में बागमती नदी उफान पर है और पिछले तीन दिनों से बागमती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसके बाद कटरा प्रखंड के कई निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है. ऐसे में अब संभावित बाढ़ को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है. लोग अब निचले इलाकों से पलायन कर ऊंची जगहों पर शरण लेने को मजबूर हो गए हैं और लोगों ने निचले इलाकों से पलायन भी शुरू कर दिया है.
वहीं अगर औराई विधानसभा क्षेत्र के कटरा प्रखंड की बात करें तो कटरा प्रखंड का पीपा पुल है जहां से बेर गांव के लाखों लोगों का संपर्क कटरा प्रखंड मुख्यालय कार्यालय से होता है. बागमती नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण उस पीपा पुल को भी बंद कर दिया गया है, जिसके बाद अब दर्जनों गांवों के लोगों को कटरा प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए करीब 40 से 45 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर कटरा प्रखंड कार्यालय जाना पड़ेगा.
बागमती नदी का पानी जिस तरह से निचले इलाकों में प्रवेश कर गया है, उससे अब स्थानीय लोगों का गुस्सा जन प्रतिनिधियों पर साफ दिखने लगा है. लोगों का साफ कहना है कि बागमती नदी का जलस्तर कई दिनों से लगातार बढ़ रहा है. लोगों के घरों तक बागमती नदी का पानी पहुंच गया है लेकिन यहां के स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा हमारी सुध ली गई है.
Also Read: Darbhanga News: दरभंगा में 29 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा खादी मॉल एवं अरवन हाट
वही मामले को लेकर मुजफ्फरपुर पूर्वी SDM तुषार कुमार ने कहा कि बागमती नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण औराई विधानसभा क्षेत्र के कई निचले इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है हालांकि उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन पूरी तरह से निगरानी में लगा हुआ है और एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और संबंधित अधिकारी लगातार तटबंधों की निगरानी कर रहे हैं.