Darbhanga News: बिहार की राजनीति में इन दिनों उथल-पुथल तेज हो गई है. नए गठबंधनों में लगातार छोटे-बड़े दलों और प्रभावशाली नेताओं का शामिल होना आगामी विधानसभा चुनाव को और दिलचस्प बना रहा है. इसी क्रम में मिथिलांचल के प्रसिद्ध युवा सामाजिक कार्यकर्ता और ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरें आलम ने अपने समर्थकों के साथ जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की सदस्यता ले ली.
राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि नजरें आलम जैसे युवा और सक्रिय नेताओं के शामिल होने से पार्टी को मिथिलांचल और अल्पसंख्यक समुदाय में नई ताकत मिलेगी. सदस्यता ग्रहण करने के बाद दरभंगा पहुंचे नजरें आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा, ”बिहार को आज नीतीश कुमार की जरूरत है. उनके बिना बिहार के विकास की बात करना बेमानी है.”
Also Read: Darbhanga News: जन सुराज नेता बिल्टू सहनी ने आरोपों पर दी सफाई
सुशासन सरकार आने से पहले की स्थिति किसी से छुपी नहीं है. उस समय लोग शाम होते ही अपने घरों को लौट जाते थे, हमेशा किसी अनहोनी का डर बना रहता था। लेकिन नीतीश राज में बेटियां भी देर रात तक सुरक्षित महसूस करती हैं. उन्होंने कहा कि बिहार का विकास तभी संभव है जब नीतीश कुमार के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनेगी. लोग सुशासन, विकास और शांति चाहते हैं और यह नीतीश जी के नेतृत्व में ही संभव है.