Darbhanga News: जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 51 प्रत्याशी की पहली सूची जारी कर दी है. गुरुवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने पाटलिपुत्र स्थित कैंप कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. जिसमें दरभंगा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों की भी घोषणा की गई.
सूची में नाम आते ही केवटी विधानसभा से प्रत्याशी बिल्टू सहनी मां श्यामा माई के दरबार पहुंचे और पूजा-अर्चना कर जीत की कामना की. दरअसल, जनस्वराज नेता आरसीपी सिंह ने सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. जन सुराज पार्टी ने दरभंगा की 10 विधानसभा सीटों में से सिर्फ तीन पर ही अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.
जिसमें दरभंगा सदर से आर. के. मिश्रा, ग्रामीण से डॉ. शोएब अहमद खान और केवटी से बिल्टू सहनी को उम्मीदवार बनाया गया है. वे अपने समर्थकों के साथ दरभंगा के प्रसिद्ध श्यामा माई मंदिर पहुंचे और मां का आशीर्वाद लिया. वही पूजा-अर्चना के बाद मंदिर से बाहर निकलने पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सबसे पहले जन स्वराज पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद जो मुझे दरभंगा जिला के केवटी विधानसभा क्षेत्र से मुझ जैसे समान कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार बनाया है उसी परिपेक्ष में श्यामा माई मंदिर में जाकर आशीर्वाद लेकर निकल रहा हूं।
गुरूवार दोपहर जन स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने लिस्ट जारी करने से पहले कहा कि पहले हम 51 नाम जारी कर रहे हैं। इनमें 7 सुरक्षित और 44 सामान्य सीट के उम्मीदवार हैं। आबादी के लिहाज से सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देते हुए अति पिछड़ा वर्ग के 17, पिछड़ा वर्ग के 11, सामान्य वर्ग के 9 और अल्पसंख्यक वर्ग के 7 उम्मीदवार शामिल किए गए हैं।
Also Read: Darbhanga News: रामपुरा गांव में निकाली गयी भव्य कलश शोभा यात्रा