Deoghar News: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे गुरुवार को बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर पहुंचे. उन्होंने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और देश-राज्य की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की.
पूजा के बाद परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए श्री सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि वह हाल ही में भागलपुर जिले के दौरे पर थे, जहां उन्होंने लोगों का उत्साह देखा. उन्होंने दावा किया कि पूरे बिहार में एनडीए के पक्ष में जबरदस्त लहर है और आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए भारी बहुमत से सरकार बनाएगी.
विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है और जनता भाजपा के काम से संतुष्ट है. बाबा बैद्यनाथ के दर्शन और पत्रकारों से बातचीत के बाद श्री सहस्त्रबुद्धे देवघर से नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गये.