Muzaffarpur News: खबर मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट से हैं जहां बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे राजद विधायक निरंजन राय को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. बाढ़ प्रभावित लोगों ने विधायक से पूछा- ‘पांच साल तक कहां थे, अब क्यों आये?’
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों से मिलने गए राजद विधायक निरंजन राय से भीड़ में कुछ लोगों ने नाराजगी जतानी शुरू कर दी. स्थिति तब बिगड़ गई जब विधायक के समर्थकों ने विरोध कर रहे एक व्यक्ति को चुप कराने की कोशिश की तो दोनों पक्षों के बीच तीखी झड़प हुई और कुछ देर तक माहौल तनावपूर्ण रहा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजद विधायक निरंजन राय ने मौके पर मौजूद लोगों द्वारा घटना का वीडियो बनाए जाने पर आपत्ति जताई और वीडियो बनाने से रोकने की कोशिश की. आपको बता दें कि इससे पहले भी गायघाट विधायक निरंजन राय को कई बार विरोध का सामना करना पड़ा है, जिसका वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है.
Also Read: Karva Chauth 2025: देशभर में धूमधाम से मनाया गया करवा चौथ, महिलाओं ने चांद देखकर तोड़ा निर्जला व्रत