BJP Candidates List 2025: खबर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जुड़ी हुई हैं. जहां एनडीए में सीटों को लेकर खींचतान के बीच बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली सूची में कुल 71 उम्मीदवारों के नाम हैं. बता दें कि 12 अक्टूबर को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बीजेपी चुनाव समिति की बैठक हुई थी. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह और केंद्रीय चुनाव समिति के सभी सदस्य शामिल हुए.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में कुल 71 उम्मीदवारों को बीजेपी ने टिकट दिया है. आपको बता दें कि सीट बंटवारे के बाद एनडीए गठबंधन में बीजेपी को 101 सीटें मिल गई हैं, बाकी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा अगली सूची में की जाएगी.
बीजेपी ने पहली लिस्ट
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। (1/2) pic.twitter.com/ykVM5tVevY
— BJP (@BJP4India) October 14, 2025