Samastipur News: खबर समस्तीपुर जिले के वारिसनगर विधानसभा सीट से हैं जहां एक नया चेहरा सामने आया है. जेडीयू ने मौजूदा विधायक अशोक कुमार मुन्ना की जगह उनके बेटे मंजरिक मृणाल को अपना उम्मीदवार बनाया है. मृणाल ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
अमेरिका से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी करने वाले मंजरिक मृणाल एक पेशेवर इंजीनियर हैं और उनकी पत्नी भी इसी क्षेत्र से जुड़ी हैं। दोनों अमेरिका में अच्छी नौकरी कर रहे थे, लेकिन अब मृणाल ने राजनीति में आकर अपने क्षेत्र की सेवा करने का फैसला किया है।
नामांकन के बाद मृणाल ने मीडिया से कहा-“मैं अमेरिका में प्राप्त ज्ञान और अनुभव के आधार पर अपने क्षेत्र का विकास करूंगा। अब यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपने पिता द्वारा पिछले 15 वर्षों में किए गए विकास कार्यों को आगे बढ़ाऊं।”
बताया जा रहा है कि कल तक यह तय माना जा रहा था कि अशोक कुमार मुन्ना को ही दोबारा टिकट मिलेगा. लेकिन आज सुबह अचानक खबर आई कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई पीढ़ी पर भरोसा जताते हुए मृणाल को टिकट दिया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मंजरीक मृणाल जनता का विश्वास जीत पाते हैं और क्या वारिसनगर की विकास यात्रा एक नये मोड़ पर पहुंचेगी.
वारिसनगर से प्रमोद सिंह की रिपोर्ट