Darbhanga News: बिहार के दरभंगा से बड़ी सियासी खबर सामने आ रही है. जहां विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी प्रणय प्रभाकर ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. उन्होंने दो सेट में नामांकन दाखिल किया.
नामांकन पत्र जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह एडीएम के समक्ष प्रस्तुत किया गया. इस दौरान प्रत्याशी और उनके समर्थकों की भी मौजूदगी देखी गयी. नामांकन के समय चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन किया गया. आपको बता दें कि इस बार बहादुरपुर विधानसभा सीट पर मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है और बसपा के प्रणय प्रभाकर की एंट्री राजनीतिक समीकरणों में नया मोड़ ला सकती है.
फिलहाल दरभंगा जिले के बहादुरपुर विधानसभा में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. यह देखना दिलचस्प होगा कि बसपा प्रत्याशी प्रणय प्रभाकर किस हद तक मतदाताओं को अपने पक्ष में कर पाते हैं.
Also Read: Darbhanga News: मिथिला की बेटी मैथिली ठाकुर को मिला अलीनगर से NDA का टिकट