Samastipur security guard protest – समस्तीपुर सदर अस्पताल (Samastipur Sadar Hospital) में तैनात सुरक्षा गार्डो ने जमकर बवाल काटा।हंगामा के बाद सभी गार्ड अस्पताल परिसर में धरना पर बैठ गए। धरना पर बैठे सुरक्षा गार्ड कंपनी पर रजिस्ट्रेशन के नाम पर 20 हज़ार रुपए रिश्वत मांगने का आरोप लगा रहे हैं ।
तैनात सुरक्षा गार्ड का कहना है कि सदर अस्पताल में कुल 98 सुरक्षा गार्ड तैनात है जो वर्ष 2018 से इलाइट फॉल्कंस प्राइवेट लिमिटेड के अंदर काम कर रहे थे । लेकिन अक्टूबर 2024 में दूसरी कंपनी शिवा प्रोटेक्शन फोर्स ने उसे टेकओवर कर लिया । लेकिन दो महीने बीत जाने के बावजूद उन्हें अब तक वेतन नहीं दिया गया । वेतन की मांग की गई तब कंपनी के एरिया मैनेजर के द्वारा रजिस्ट्रेशन के नाम पर उनसे 20 हज़ार रुपया रिश्वत की मांग की जा रही है ।
Samastipur Sadar Hospital के पास धरना पर बैठे सुरक्षा गार्ड की मांग है कि शिवा प्रोटेक्शन फोर्स के द्वारा सभी गार्ड को नियमित कर उनके वेतन भुगतान किया जाय । वही इस मामले में कंपनी के एरिया मैनेजर प्रफुल्ल कुमार झा का कहना है कि कंपनी के द्वारा किसी तरह के पैसे की मांग नहीं की गई है । सभी कर्मियों का डॉक्यूमेंट उपलब्ध नहीं होने के कारण वेतन का भुगतान नहीं किया गया है । अगले महीने तक उनके वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।
Also Read : Samastipur जनता दल यू की बैठक हुई सम्पन्न,जानिए क्या हुआ निर्णय