Darbhanga News: बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर राजद में असंतोष गहराता जा रहा है. पार्टी के अति पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ से जुड़े 50 नेताओं ने टिकट वितरण में उपेक्षा और पक्षपात का आरोप लगाते हुए सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है. जिसमें भोला सहनी प्रदेश महासचिव, कुमार गौरव प्रदेश उपाध्यक्ष, गोपाल लाल देव प्रधान महासचिव, श्याम सुंदर कामत जिला महासचिव, सुशील सहनी प्रदेश सचिव समेत 50 राजद सदस्य शामिल हैं.
दरभंगा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नाराज राजद नेताओं ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की और पार्टी सुप्रीमो समेत शीर्ष नेतृत्व पर ‘आम कार्यकर्ताओं की अनदेखी’ करने का गंभीर आरोप लगाया. राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. कुमार गौरव ने कहा, ”हम अति पिछड़ा समाज वर्षों से राजद के लिए खून-पसीना बहाते रहे हैं, लेकिन टिकट वितरण में इस समाज को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया. पार्टी पर अब विचारधारा का नहीं बल्कि व्यक्तिगत चापलूसी और वित्तीय शक्ति का बोलबाला है।” इसलिए हमने राजद की प्राथमिकता पर सामूहिक रूप से इस्तीफा दिया है.
इस्तीफा देने वालों में शामिल पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष और राजद नेता भोला सहनी ने कहा कि पार्टी में समर्पित और ईमानदार कार्यकर्ताओं का मनोबल लगातार टूट रहा है. उन्होंने कहा, ”इस असंतोष का सीधा असर आने वाले चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर पड़ेगा. ”भोला सहनी ने कहा कि अब वे “सम्मानजनक राजनीति करेंगे, न कि अपमानजनक समझौते।” वही उन्होंने कहा कि इस्तीफा देने वालों में जिला अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, कई प्रखंड अध्यक्ष और पंचायत स्तर के पदाधिकारी शामिल हैं।
Also Read: Samastipur News: मंजरी मृणाल ने वारिसनगर विधानसभा में चलाया जनसंपर्क अभियान