Samastipur News: खबर समस्तीपुर जिले के वारिसनगर से हैं, जहां आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी सत्यनारायण सहनी ने वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के दौरान सहनी ने क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों व गांवों का दौरा कर लोगों से मुलाकात की और जन सुराज पार्टी की नीतियों व जनकल्याणकारी योजनाओं को साझा किया.
उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी जनता की सच्ची आवाज है और उनका लक्ष्य वारिसनगर को शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है. उन्होंने जनता से मिले प्यार और समर्थन पर आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘वारिसनगर की जनता बदलाव चाहती है और यह बदलाव जनता के सहयोग से ही संभव है. इस जनसंपर्क अभियान में बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए. हर जगह लोगों ने सहनी का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके प्रयासों की सराहना की.
Also Read: Samastipur News: मंजरी मृणाल ने वारिसनगर विधानसभा में चलाया जनसंपर्क अभियान