Darbhanga News: बुधवार को अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान उस समय हंगामा मच गया जब उत्तर प्रदेश के बलिया से भाजपा विधायक केतकी सिंह ने मिथिला की अस्मिता और गौरव की प्रतीक पगड़ी मंच से उतार फेंकी। अतिथियों का स्वागत पारंपरिक पगड़ी से किया जा रहा था। विधायक ने फिर पगड़ी उठाई और पूछा, “यह पगड़ी क्या है?”
जब दर्शकों ने जवाब दिया, “यह मिथिला का सम्मान है,” तो उन्होंने उसे फेंकते हुए कहा, “नहीं, यह मिथिला का सम्मान नहीं है… मैथिली ठाकुर मिथिला का सम्मान हैं।” विधायक के इस बयान और व्यवहार से मंच और मैदान में मौजूद कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय लोग भी नाराज़ हो गए। लोगों ने इसे मिथिला की संस्कृति और अस्मिता का अपमान बताया। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह विवाद दरभंगा और मिथिला क्षेत्र के चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकता है।
Also Read: Darbhanga News: जीवेश मिश्रा ने कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्रा को बताया बाहरी प्रत्याशी
इस बीच, दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र के जन सुराज प्रत्याशी राकेश कुमार मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के बलिया से भाजपा विधायक केतकी सिंह के कृत्य पर नाराजगी जताते हुए कहा, “पगड़ी सिर्फ एक वस्त्र नहीं है; यह मिथिला की पहचान और परंपरा का प्रतीक है। इसका अपमान पूरे मैथिली लोगों का अपमान है। इससे मिथिला के लोगों को गहरा आघात पहुंचा है। भाजपा नेतृत्व को पगड़ी के अपमान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और मिथिला की संस्कृति के सम्मान में स्पष्ट रुख अपनाना चाहिए।”