Darbhanga News: खबर बिहार के दरभंगा से हैं जहां महागठबंधन में सीट बंटवारे के बाद लगातार उठापटक की खबरें सामने आ रही हैं। बुधवार शाम को टिकट बंटवारे से नाराज राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के नेताओं ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया। चुनाव से पहले इस्तीफों की खबर मिलते ही राष्ट्रीय जनता दल के कद्दावर नेता ओम प्रकाश खेड़िया उर्फ मिट्ठू खेड़िया ने महागठबंधन नेताओं की एक बैठक आयोजित की। जिसमें भारत गठबंधन के नेताओं ने हिस्सा लिया और सभी ने एकमत होकर महागठबंधन प्रत्याशी को विजयी बनाने का संकल्प लिया।
इसी बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए ओम प्रकाश खेड़िया ने कहा कि पार्टी के भीतर मौजूद नाराजगी अब दूर हो गई है। “हम सभी ने महागठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए आवाज उठाई है। दरभंगा की जनता ने विकास और न्याय के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया है।” उन्होंने भाजपा नगर विधायक संजय सरावगी पर निशाना साधते हुए कहा, “यह चुनाव केवल राजनीति का नहीं, बल्कि दरभंगा शहर को उत्पीड़न से मुक्त करने का एक ऐतिहासिक अवसर है।”
Also Read: Darbhanga News: उत्तर प्रदेश की विधायक केतकी सिंह ने मंच पर फेका मिथिला का ‘पाग’
ओम प्रकाश खेड़िया ने कहा कि दशकों से यह माफिया यहां के लोगों का शोषण कर उनकी जमीन पर कब्जा कर रहा है। इस बार हम उनकी करतूतों का पर्दाफ़ाश करेंगे और उन्हें सबक सिखाएँगे। “यह आज़ादी सिर्फ़ ज़मीन की नहीं होगी, बल्कि भय और भ्रष्टाचार से भी मुक्ति होगी। सिर्फ़ महागठबंधन का उम्मीदवार ही दरभंगा की जनता के हक़ की लड़ाई लड़ेगा और शहर का विकास सुनिश्चित करेगा।”