Bihar News: नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने त्रिस्तरीय पंचायत राज प्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना करने और पेंशन के अलावा 50 लाख रुपये का बीमा कराने की घोषणा की है. इसके अलावा श्रमिक वर्ग के लिए पांच साल के लिए 5 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण भी सुनिश्चित किया गया है.
रविवार को यहां आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने दावा किया कि राज्य की जनता बदलाव के लिए तैयार है. महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी भी मौजूद थे. सहनी को महागठबंधन में उपमुख्यमंत्री पद का प्रस्ताव दिया गया है.
राज्य में हर स्तर पर पंचायत राज प्रतिनिधियों की संख्या करीब दो लाख 25 हजार है. फिलहाल इन्हें हर महीने 5,000 रुपये से 25,000 रुपये तक मानदेय दिया जाता है. उन्होंने नाई, कुम्हार, बढ़ई और कुम्हार जाति के लोगों को 5 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है ताकि वे इस राशि से अपने व्यवसाय के लिए आधुनिक उपकरण खरीद सकें।
पंचायती राज व्यवस्था के प्रतिनिधियों के लिए आज हमने निम्न घोषणाएं की:-
👉 त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों का मानदेय भत्ता दुगुना किया जाएगा।
👉 पूर्व पंचायत एवं ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पेंशन देंगे।
👉 त्रिस्तरीय पंचायत एवं ग्राम कचहरी… pic.twitter.com/d5QUxZ6k0D
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 26, 2025
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर हम बागवानों और ऐसे पेशे से जुड़ी अन्य जातियों के लिए भी ब्याज मुक्त ऋण की व्यवस्था करेंगे. जाति आधारित गणना के अनुसार, राज्य की जनसंख्या में बढ़ई-1.45 प्रतिशत, नाई-1.59, कुम्हार-1.40 और लोहार-श्रमिकों की हिस्सेदारी 0.63 प्रतिशत है। इन चारों की संयुक्त जनसंख्या 4.97 प्रतिशत है। ये सभी अत्यंत पिछड़ी जातियों की सूची में शामिल हैं.











