Darbhanga News: खबर बिहार के दरभंगा जिले से हैं जहां VIP प्रमुख मुकेश सहनी रविवार देर शाम दरभंगा पहुँचे, जहाँ वीआईपी पार्टी के दरभंगा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने वर्तमान शहरी विधायक और भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी पर गंभीर आरोप लगाए। पत्रकारों से बातचीत में सहनी ने कहा कि पिछले 20 सालों से यहाँ काबिज विधायक लोगों की ज़मीन हड़पने के लिए पूरी तरह ज़िम्मेदार हैं।
मुकेश सहनी ने राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी पर भी गंभीर आरोप लगाए। सहनी ने कहा कि अपने क्षेत्र के विकास के लिए काम करने के बजाय, वर्तमान विधायक पिछले 20 सालों से ज़मीन की खरीद-बिक्री और अधिग्रहण के धंधे में लिप्त हैं। सहनी ने कहा, “संजय सरावगी जनता के हितों की वकालत नहीं करते, बल्कि सस्ते दामों पर ज़मीन खरीदने और अधिग्रहण करने में व्यस्त हैं।”
वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने आरोप लगाया कि उनके मंत्री पद का दुरुपयोग करके ज़मीन के सौदे किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता अब जागरूक हो चुकी है और ऐसे नेताओं को सबक सिखाने के लिए तैयार है। मंत्री संजय सरावगी ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
Also Read: Darbhanga News: भाजपा वालों की जुबान 50 इंच की नहीं, 112 इंच की है- मुकेश सहनी











