Darbhanga News: बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे शनिवार को दरभंगा पहुँचे और दरभंगा शहरी विधानसभा सीट से उम्मीदवार संजय सरावगी के समर्थन में जनसभा की और लोगों से एनडीए की सरकार बनाने की अपील की। मीडिया से बात करते हुए चौबे ने महागठबंधन की आलोचना करते हुए कहा कि अगर सरकार बनी तो ये लोग जेल में होंगे।
वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार के बक्सर सेंट्रल जेल में फांसी की रस्सियाँ बनती हैं और आपातकाल के दौरान जब वे वहाँ कैद थे, तब उन्होंने खुद उस रस्सी को बनाने में मदद की थी। उन्होंने महागठबंधन की भी आलोचना करते हुए कहा, “बिहार की जनता ने अब इतनी बड़ी रस्सी बना दी है कि इसका इस्तेमाल भ्रष्टाचारियों, आतंकवादियों और धोखेबाजों को फांसी देने के लिए किया जाएगा। 14 नवंबर के बाद, जो लोग मुगेरीलाल के मीठे सपने देख रहे हैं, नौकरी और बकवास का वादा कर रहे हैं, वे कालकोठरी के सबसे बड़े कैदी बन जाएँगे। और मुख्यमंत्री बनना तो दूर की बात है।”
इस बीच, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 14 नवंबर के बाद “मुंगेरीलाल के हसीन सपने” देखने वाले नेता जेल की कोठरियों में होंगे। उन्होंने कहा कि ऊपर बेल पर पप्पू, नीचे बेल पर छोटका पप्पू और उसके बगल में बंगाल और यूपी के सप्पू-गप्पू – ये सब 14 नवंबर के बाद बंगाल की खाड़ी में और जेल में होंगे।
Also Read: झारखंड में कोयला माफियाओं का आतंक! मैथन-टोपचांची में अवैध वसूली, पुलिस बनी मूकदर्शक!
अश्वनी चौबे ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जेपी आंदोलन को कलंकित करने वाला और 32 साल जेल की सजा पाने वाला व्यक्ति अभी भी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना हुआ है। चुनाव आयोग को ऐसे लोगों को हटा देना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चौबे ने कहा, “आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने के लिए खड़गे को 100 साल जीना होगा और 100 बार जन्म लेना होगा।”













