Darbhanga News: लोकतंत्र के महापर्व मतदान के प्रति युवाओं में उत्साह चरम पर है। कुंवर सिंह महाविद्यालय के छात्र रौनक सराफ ने कहा, “लोकतंत्र का यह पर्व प्रत्येक नागरिक के लिए गौरव का क्षण है। यह अवसर हमें अपने देश, अपने क्षेत्र और अपने भविष्य की दिशा तय करने का अधिकार देता है।”
उन्होंने कहा कि इस बार वह पहली बार मतदान करने जा रहे हैं, जिससे उन्हें उत्साह, गर्व और जिम्मेदारी का अहसास हो रहा है। रौनक ने सभी युवाओं से मतदान केंद्र जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा, “मतदान ही लोकतंत्र का सच्चा उत्सव है। आइए हम सब मिलकर एक सशक्त भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएँ।”













