Darbhanga News: बिहार सरकार के भूमि एवं राजस्व विभाग द्वारा दरभंगा जिले के सदर प्रखंड में भूमिहीन दलितों और महादलितों को आवंटित की गई ज़मीन भू-माफियाओं के हाथों में चली गई है और उनके दस्तावेज़ों का कोई मूल्यांकन नहीं हो रहा है। 1997 में सरकार ने लगभग बारह कट्ठा ज़मीन गरीबों को दी थी और ज़मीन के दस्तावेज़ मौजूद हैं।
उनके वंशज वर्षों से इस ज़मीन पर कब्ज़ा करके खेती-बाड़ी करके अपना जीवन यापन करते रहे हैं। जब तक उनके बुजुर्ग जीवित रहे, तब तक ज़मीन पर कोई काम नहीं हुआ। उनके निधन के बाद, कुछ दिन पहले माफियाओं ने ज़मीन पर कब्ज़ा कर लिया और मिट्टी डालकर जबरन बाउंड्री बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
मुंबी थाने में दिए गए एक सामूहिक आवेदन के अनुसार, मुंबी थाना अंतर्गत मधुपुर में कुल बारह दलित और महादलित परिवारों को भूदान योजना के तहत सरकार से ज़मीन मिली थी और दस्तावेज़ भी उपलब्ध हैं। लेकिन इसी बीच, संजय यादव और उनके साथियों के नेतृत्व में कुछ भू-माफिया ज़मीन पर जबरन कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहे हैं।
Also Read: दरभंगा की सभी सीट पर एनडीए का क्लीनशीप, जीवेश मिश्रा लगातार तीसरी बार बनें विधायक
कुशेश्वर पासवान (पिता पच्चू पासवान), चलितर पासवान (पिता शिवलाल पासवान), छेदी मेहतर (पिता रघुनंदन मेहतर), फेकन पासवान (पिता रामेश्वर पासवान) समेत सभी पर्चाधारियों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है.













