Darbhanga News: दरभंगा जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र के मुड़िया पंचायत के ताली गुमटी में गुरुवार शाम जमीन विवाद ने खतरनाक मोड़ ले लिया। विरोधी पक्ष के लोगों ने प्राइवेट ITI कॉलेज में JCB से तोड़फोड़ की, जिससे हॉस्टल में रहने वाले छात्र घायल हो गए। ITI ऑपरेटर रहबर आलम ने बताया कि तोड़फोड़ के दौरान उन पर भी फायरिंग की गई। सूचना मिलने पर भालपट्टी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और दो खाली कारतूस बरामद किए। DSP सदर ने भी फायरिंग की पुष्टि की और बताया कि मामले की जांच चल रही है।
जानकारी के मुताबिक, इस जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था, जिसके चलते गुरुवार को कुछ असामाजिक तत्व विवादित जमीन पर कब्जा करने की नीयत से JCB लेकर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन पेट्रोलिंग गाड़ी के पहुंचने से पहले ही अपराधियों ने तोड़फोड़ और फायरिंग कर दी थी। इसके बाद भालपट्टी थाना प्रभारी धर्मानंद कुमार मौके पर पहुंचे तो उन्हें स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। भीड़ ने सीनियर अधिकारियों को बुलाने और तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।
देर शाम सदर SDPO राजीव कुमार भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। SDPO राजीव कुमार ने यह भी कहा कि मामला ज़मीन के झगड़े का है, जांच चल रही है, और ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी। इलाके में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।












