JSSC CGL Result 2024 News : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2023 के परिणामों की आधिकारिक घोषणा कर दी है।उम्मीदवार नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर जेएसएससी सीजीएल परिणाम 2024 पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
इस लिंक पर डायरेक्ट क्लिक करें
कब होगा CGL परीक्षा 2023 का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन? | When will the document verification for CGL Exam 2023 take place?
CGL परीक्षा 2023 का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 16 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 तक दो पालियों में (पहली पाली सुबह 10.30 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 05.30 बजे तक) आयोजित किया जाएगा। आयोग ने जारी अधिसूचना में कहा है कि दोनों पालियों के अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने के 1 घंटा पहले दस्तावेज सत्यापन परीक्षा स्थल पर पहुंचें। यदि कोई अभ्यर्थी इस अवधि के दौरान दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित नही हो पाता है तो वह 26 दिसंबर से 27 दिसंबर के बीच अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा सकते है, लेकिन इसके लिए उस अभ्यर्थी को अनुपस्थिति के कारणों का प्रामाणिक तथ्य आयोग के सामने प्रस्तुत करना होगा। चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन का कार्यक्रम (आयोग कार्यालय, कालीनगर, चाय बागान, नामकोम, रांची) में आयोजित किया जाएगा।
CGL परीक्षा 2023 का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में क्या लाएं | What to bring for document verification of CGL Exam 2023
अभ्यर्थी जांच के लिए ऑनलाइन आवदेन में दी गई डिटेल्स से संबंधित प्रमाण पत्रों की मलू प्रति एवं एक स्व-हस्ताक्षरित छायाप्रति तथा हाल में खींचा गया दो पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो लेकर उपस्थित होंगे। साथ ही प्रमाण पत्रों की जांच में उपस्थित नहीं होने तथा वांछित प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करने की अवस्था में संबंधित अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता समाप्त करने पर आयोग निर्णय ले सकता है। अभ्यर्थी वांछित प्रमाण पत्रों (ऑनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टि के अनुसार) की मूल एवं स्व-हस्ताक्षरित छायाप्रति तथा अन्य प्रमाण पत्र नीचे दिए गए क्रम में जांच के लिए लेकर आना सुनिश्चित करेंगे ।
- परीक्षा का एडमिट कार्ड (मूल प्रति)
- शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र (अंक पत्र सहित-जैसा की विवरणिका की कण्डिका-6 में अंकित है)
- आरक्षण एवं स्थानीयता संबंधी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
- क) जाति/आय एवं सपंत्ति प्रमाण पत्र ख) स्थानीयता प्रमाण पत्र
- दिव्यागंता श्रेणी आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
- खेलकूद कोटा आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
- भूतपूर्व सैनिक हाने से संबंधित प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
- आर्थिक रूप से कमजोर संबंधित अद्यतन प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
- अगर कोई अभ्यर्थी इस अवधि में डीवी के लिए नहीं आ सकता तो वह 26 दिसंबर से 27 दिसंबर के बीच आ सकता है लेकिन इसके लिए उसे अनुपस्थिति के कारणों का प्रमाणिक तथ्य पेश करना होगा।
Also Read : Karisma Kapoor पहुंची गिरिडीह, कल्याण ज्वैलर्स का किया उद्घाटन