Darbhanga News : मिथिला स्टूडेंट यूनियन (MSU) के एमएमटीएम कॉलेज अध्यक्ष इंद्र कुमार राज और छात्रा नेत्री तुलसी कुमारी के नेतृत्व में गुरुवार को विश्वविद्यालय पीएनबी बैंक परिसर में बैठक कर एमएमटीएम कॉलेज में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया ।
बैठक में शामिल MSU के विश्वविद्यालय संयोजक अमन सक्सेना इंद्र कुमार राज तुलसी नेहा नूर सबा शिवानी अनुज छोटू पंकज और काजल ने कहा की सरकार के द्वारा लागू किया गया हैं की किसी भी कॉलेज में एससी-एसटी छात्र और सभी वर्गो के छात्राओं का स्नातक से लेकर पीजी तक का पढ़ाई निशुल्क कराया जाएगा लेकिन एमएमटीएम कॉलेज में छात्र-छात्राओं से मनमौजी तरीके से ऐसे छात्रों से पैसा वसूल किया जा रहा हैं संगठन ने सेमेस्टर 2 नामांकन के समय आंदोलन कर फीस को 2200 रुपया से 1100 रुपया करवा था लेकिन सेमेस्टर 3 में कॉलेज प्रशासन के द्वारा छात्र के फीस को 2600 और छात्राओं के फीस को 2 हजार कर दिया गया हैं
जिसका MSU विरोध करता हैं एक गरीब परिवार के छात्रों के लिए 1 हजार रुपया बहुत महत्वपूर्ण रखता हैं लेकिन कॉलेज प्रशासन गरीब छात्रों से मनमौजी करने का काम करते हैं सवाल करने पर उल्टा डांट फटकार लगा देते हैं कई छात्रों से अवैध रूप से पैसा वसूला जा चूका हैं लेकिन इस बार हमलोगो ने ठान लिया हैं की जब तक फीस पूर्व के तरह नहीं कर दिया जाता हम आंदोलन करने का काम करेंगे जिसके लिए 9 दिसंबर से कॉलेज प्रशासन के खिलाफ अनिश्चिकालीन आंदोलन का घोषणा संगठन के संयोजक अमन सक्सेना ने करते हुए कहा की यह विश्वविद्यालय प्रशासन की नाकामयाबी हैं की कॉलेज मनमौजी फीस वसूल करने का काम करता हैं सरकार के द्वारा पूर्व में पढ़ाई कर चुके छात्रों का पैसा वापस करने के लिए विश्वविद्यालय को करोड़ो रुपया देने का काम किया हैं लेकिन विश्वविद्यालय और कॉलेज के द्वारा किसी भी छात्रों को पैसा लौटाना तो दूर की बात हैं उल्टा नये छात्रों से पैसा वसूल किया जाता रहा हैं
यह एक परंपरा बन चूका हैं! संगठन इसके खिलाफ खड़ा हैं हम मांग कर रहे हैं की छात्रों के फीस को तत्काल आधा किया जाए और जिस भी छात्र से अधिक पैसा ले लिया गया हैं उसे वापस किया जाए अन्यथा संगठन 9 दिसंबर से कॉलेज प्रशासन के खिलाफ अनिश्चिकालीन आंदोलन करने का काम करेगा अगर जरुरत पड़ा तो इस आंदोलन को विश्वविद्यालय तक ले जाने का भी काम किया जायेगा जिसकी जवाबदेही कॉलेज के प्रधानाचार्य और कॉलेज प्रशासन की होगी इस बैठक में शामिल सभी छात्रों ने आंदोलन का तैयारी करना शुरू कर दिया हैं ।
कॉलेज प्रसासन के मनमानी के खिलाफ छात्र छात्रा-काफी आक्रोषित दिखे। इस बैठक में रणधीर साह सुभास्कर सीमा चंचल खुशबु साजदा सपना श्रुति नूरी नगमा कविता रानी राधिका मेघा नेहा फिरोजी तब्बसुम साइमा फातमा फैमि नूरसन खातून नूर सबा राखी संगीता मेहजबी पंकज समेत अन्य छात्र छात्रा उपस्थित थे
Also Read : JSSC CGL का आया रिजल्ट, 8 साल बाद युवाओं को मिला तोहफा