Jharkhand cabinet expanded : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 5 दिसंबर को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया है। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कुल 11 विधायकों को शपथ दिलाई। राजभवन में आयोजिय इस शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। मंत्रिमंडल में झामुमो के कोटे से 6 तो कांग्रेस से 4 और आरजेडी से 1 विधायक मंत्री बने हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री के तौर पर हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को रांची के ऐतिहासिक मोराबादी मैदान में अकेले ही शपथ लिया था। इसके बाद 5 दिसम्बर 2024 को उनके मंत्रिमंडल में शामिल विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।
जानें झारखंड कैबिनेट के नए सदस्यों का नाम | Know the names of new members of Jharkhand cabinet
JMM से सुदिव्य कुमार सोनू, चमरा लिंडा, हफीजुल हसन, रामदास सोरेन, दीपक बिरुवा, योगेंद्र प्रसाद ने शपथ ली। वहीं Congress से राधाकृष्ण किशोर, इरफान अंसारी, दीपिका पांडे और शिल्पी नेहा तिर्की ने शपथ ली। इसके अलावा RJD से संजय प्रसाद यादव ने शपथ ली जो गोड्डा से तीसरी बार विधायक बने हैं।
जानें झारखंड कैबिनेट के नए सदस्यों का विभाग
सूत्रों के हवाले से जो खबर मिल रही है उसमें मंत्रियों के विभाग का भी खाका लगभग तैयार हो गया है संभावित विभागों की सूची इस प्रकार है, राधा कृष्ण किशोर को दिया जा सकता है वित्त और खाद्य आपूर्ति सार्वजनिक वितरण विभाग,दीपिका पांडेय सिंह को मिल सकता है स्वास्थ्य और संसदीय कार्य मंत्री का प्रभार, इरफान अंसारी संभाल सकते हैं ग्रामीण विकास मंत्रालय का कार्यभार, शिल्पी नेहा तिर्की को कृषि एवं आपदा प्रबंधन मंत्रालय की मिल सकती है जिम्मेदारी।
6 दिसंबर को होगी विस्तारित कैबिनेट की बैठक
मंत्रिमंडल का विस्तार होने के बाद 6 दिसंबर को होगी विस्तारित कैबिनेट की बैठक…यह बैठक 3 बजे दोपहर में हो सकती है…सभी नए मंत्रियों के साथ होगी विस्तारित कैबिनेट की बैठक।
Also Read :मनमौजी तरीके से नामांकन शुल्क लेने के विरोध में MSU करेगा आंदोलन