Advocate Sanjay Bablu Samastipur: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा 30 नवम्बर से 3 दिसंबर 24 तक आयोजित दसवें अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में समस्तीपुर जिले के एकमात्र आमंत्रित प्रतिनिधि एनजीओ संघ बिहार के सचिव सह प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के संस्थापक अधिवक्ता संजय कुमार बबलू (Advocate Sanjay Bablu) महोत्सव में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद समस्तीपुर वापस लौट गए।

एक तरफ जहां एन आईओएसएम(भारत) के विभा वाणी के सदस्य सामाजिक संगठनों के बीच जहां अपने विचारों को प्रसारित किया वही दूसरी तरफ पुरे देश में हो विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे प्रगति से संबंधित सभी स्टॉल का निरीक्षण करते हुए कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्तर के बैठक में अपनी सहभागिता निभाकर समस्तीपुर जिले सहित बिहार के नाम को रौशन किया l इस महोत्सव में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र कुमार असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा (Chief Minister Hemant Vishwa Sharma) सहित पूरे देश एवं अन्य देशों के वैज्ञानिक भाग ले रहे थे l

महोत्सव में विज्ञान के क्षेत्र में अभिरुचि रखने वाले अध्यापक शिक्षको छात्रों ने भी बड़ी संख्या में अपनी सहभागिता निभाकर देश को विज्ञान के क्षेत्र में विश्व के मानचित्र पर एक नंबर पर लाने का संकल्प लियाl

Also Read : “Bahu ki vidai” में प्रीति शुक्ला,देव सिंह और रितेश का दिखेगा जलवा