Jharkhand Central University Mandar : ब्रांबे स्थित झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (Jharkhand Kendriya Vidyalaya) में बीएड छात्रा से छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास के बाद जांच कमेटी गठित की गई और कॉलेज परिसर में CCTV Camera लगाने की मांग हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्राम्बे स्थित झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय(Jharkhand Kendriya Vidyalaya) की बीएड की छात्रा के साथ इसी विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों द्वारा दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया था. यह बात छात्रा ने खुद जानकारी दी है। छात्रा ने ईमेल के जरिए सीयूजे प्रशासन से शिकायत की है। आरोप है कि बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे चार छात्रों ने कैंपस के बाहर उस पर हमला किया और दुष्कर्म का प्रयास किया। शिकायत मिलते ही सीयूजे प्रशासन ने चार सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है।

शिकायत के बाद चार सदस्यीय कमेटी का गठन

शिकायत के बाद सीयूजे प्रशासन तुरंत हरकत में आया और चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया जिसमें डॉ. रजनीकांत पांडेय, डॉ. सचिन कुमार, डॉ. निर्मली बरदोई और राम किशोर सिंह शामिल हैं।सीयूजे प्रशासन ने चार सदस्यीय कमेटी से दो दिनों में रिपोर्ट मांगी है। छात्रा की शिकायत पर कांके थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।

शिकायत मिलने के बाद आरोपी छात्रों को कॉलेज से निलंबित कर दिया गया है, लेकिन पीड़िता के समर्थन में अन्य छात्राओं ने छात्र को निष्कासित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। हालांकि, आज कुछ छात्राओं ने कॉलेज परिसर में आरोपी छात्रों के समर्थन में नारेबाजी भी की और जब मामला देखने के बाद प्रशासन वहां पहुंचा तो उचित जांच कार्रवाई की बात कहकर प्रदर्शन समाप्त कराया ।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार छात्रा ने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि हम सभी छात्राएं सीयूजे परिसर के अंदर और बाहर सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं। छात्राओं ने प्रशासन से अपनी सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि Jharkhand Kendriya Vidyalaya के पूरे परिसर को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में लाया जाए।

Also Read :  आ गई Bihar Board Exam की डेटशीट,देखिए किस दिन कौन सी परीक्षा?